Sports

बार्सीलोना : एर्नेस्टो वालवेर्डे ने स्वीकार किया हैै कि शनिवार को लियोनल मेस्सी को आराम देने का उनका फैसला उलटा पड़ गया और टीम को घरेलू मैदान पर एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ 1-1 के ड्रा से संतोष करना पड़ा। बार्सीलोना की टीम पिछले तीन मैचों से जीत दर्ज करने में नाकाम रही है। आस्कर डि मार्कोस ने पहले हाफ में बिलबाओ को बढ़त दिलाई। मेस्सी को 55वें मिनट में मैदान में उतारा गया और उनके पास को एक अन्य स्थानापन्न खिलाड़ी मुनिर अल हदादी ने 84वें मिनट में गोल की राह दिखाकर बार्सीलोना को बराबरी दिलाई।
इससे पहले बार्सीलोना ने अपने मैदान पर गिरोना से ड्रा खेला था जबकि लेगानेस के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा। वालवेर्डे ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेस्सी को बैंच पर रखना पूरी तरह से मेरी जिम्मेदारी थी। उसने 10 दिन में चार मैच खेले और मुझे लगता है कि चैंपियन्स लीग को देखते हुए लियो को आराम देना अच्छा था।’’ उन्होंने कहा- मुझे पता है कि यह सही फैसला था। यह जोखिम था और कई बार यह आपके पक्ष में नहीं रहता।’’