Sports

नई दिल्लीः भारत के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला हारने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाड़ी जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। दरअसल, फीफा विश्वकप का खुमार सभी के सिर पर चढ़ा है। इसी बीच इंग्लैंड और कोलंबिया के बीच खेले गए मैच में इंग्लिश टीम ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से बाजी मारकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। अपनी टीम की जीत की खुशी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने ड्रैसिंग रूम में ही मनानी शुरू कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को जोस बटलर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। 

#InEricDierWeTrust #itscominghome @england

A post shared by Jos Buttler (@josbuttler) on

ऐसा रहा भारत और इंग्लैंड का पहला टी20 मैच
मैनचैस्टर के ओल्ड ट्रैफफोर्ड मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को आठ विकेटों से हराया। विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जोस बटलर के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत चाहे ही खराब रही लेकिन बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा ने आतिशी पारियां खेलकर टीम इंडिया को बढिय़ा शुरुआत दे दी। 

धवन के पहली ओवर में चार रन पर आऊट होने के बाद क्रीज पर आए राहुल ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ 123 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित 32 के निजी स्कोर पर आऊट हुए। उनका कैच मोर्गन ने आदिल राशिद की गेंद पर पकड़ा। इसके बाद राहुल कप्तान विराट कोहली (20) के साथ टीम इंडिया को जीत की राह पर ले गए। केएल राहुल ने 101 रन बनाए।