Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत से ही वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियनशिप का भी आगाज हो गया है। लेकिन इस मैच के पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की कार का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि एंडरसन चोटिल नहीं हुए क्योंकि जब उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ तब वह कार में सवार नहीं थे। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम होटल के बाहर खड़ी एंडरसन की कार को किसी ने टक्कर मार दी थी और इस दौरान वह कार में सवार नहीं थे। कमेंटेटर जोनाथन एग्‍न्यू ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इंग्लैंड टीम में शामिल जेम्स एंडरसन के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीर जेम्स एंडरसन को भेजी। 

बर्मिंघम में इंग्लैंड के गेंदबाजों का चलता है सिक्का

साल 2001 से ऑस्‍ट्रेलिया एजबेस्टन पर किसी भी प्रारूप का मैच नहीं जीत पाया है। विश्व कप सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया को जेसन राय की 85 रन की पारी के कारण हार का मुख देखना पड़ा था। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसने इस मैदान पर पिछले 11 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं।