Sports

जालन्धर : एक समय था जब सोचा भी जा नहीं सकता था कि क्रिकेट का कोई अन्य खेल सामना कर पाएगा। लेकिन जैसे कि वक्त किसी का नहीं रहता, टैस्ट क्रिकेट के साथ भी ऐसा ही हुआ। क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्र्मेट से एक नया 50 ओवर का फॉर्मेट निकाला गया। इसके बाद क्रिकेट फैंस की उम्मीदें जब और भी बढ़ गई तो टी-20 फॉर्मेट का जन्म हुआ। लेकिन अब एक और नया फॉर्मेट ‘100 बॉल’ अपनी दस्तक दे चुका है। यह आइडिया सुझाया है- इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने। ईसीबी ने नए फॉर्मट को मंजूरी दे भी दी है।

क्या होगा नए फार्मेट में खास?

  • इसके तहत काउंटी स्तर पर 2020 से यह खेल शुरू हो जाएगा, 100 बॉल फॉर्मेट में 16-16 ओवर के मुकाबले होंगे।
  • पहले 15 ओवर 6-6 बॉलों के होंगे जबकि 16वां यानी आखिरी ओवर 10 गेंदों का होगा।


डॉट खेलना भूल जाएंगे क्रिकेटर
ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने बताया कि इससे एक क्रिकेट मैच टी-20 के मुकाबले 40 मिनट जल्दी खत्म हो जाएगा। 2020 में होने वाले इस टूर्नामैंट में 38 दिन में कुल 36 मुकाबले करवाए जाने हैं। हालांकि ईसीबी ने यह भी कहा है कि खिलाडिय़ों की राय लेकर ही आगे बढ़ा जाएगा। हैरिसन का कहना है कि यह एक नया और दिलचस्प आयडिया है तो हमारी युवा पीढ़ी को क्रिकेट खेलने के लिए और युवा फैंस को क्रिकेट देखने के लिए आकर्षित करेगा।जो भी हो अगर 100 बॉल फॉर्मेट लागू हो गया तो यकीनन वह दिन दूर नहीं जब क्रिकेट में डॉट खेलना बल्लेबाज भूल ही जाएंगे। हर बात पर चौके या छक्के लगाने की कोशिश दर्शकों को चाहे ही खुशी दें लेकिन क्रिकेट के साथ क्या बेकद्री होगी इसकी शायद ईसीबी सोच भी नहीं रहा है। बहरहाल ईसीबी ने एक विज्ञप्ति जारी की है जिसमें कहा गया है कि इस नए फॉर्मेट के लिए ब्रॉडकास्टरों का स्वागत है, लेकिन खिलाडिय़ों और प्रतिनिधियों से सलाह के बाद ही आखिरी फैसला किया जाएगा।