Sports

जालन्धर : इंगलैंड के खिलाड़ी फीफा विश्व कप के तहत सैमीफाइनल में क्रोएशिया से तो हारे ही साथ ही साथ एक गलती के लिए उन्हें 50 हजार पाऊंड का जुर्माना भी लगा है। फीफा ने यह कार्रवाई सिर्फ इसलिए की थी कि क्योंकि इंगलैंड के एक खिलाड़ी एरिक डायर ने मैच के लिए मिली ऑफिशियल जर्सी में से जुराबें नहीं पहनी थीं। मैच दौरान एरिक की इन विशेष जुराबों की फोटो वायरल हो गई थी। फीफा ने इसकी जांच एफए से करवाई थी जिसमें एरिक दोषी पाए गए। बताया जा रहा है कि डेले अली और रहीम स्टर्लिंग ने भी इसी तरह ऑफिशियिल जुराबें नहीं पहनी थीं। 
फीफा ने अपनी ऑफिशियल साइट पर मैच खत्म होने के साढ़े चार घंटे बाद डाली स्टेटमैंट में कहा कि खिलाडिय़ों ने न सिर्फ रूल तोड़े बल्कि फीफा की हिदायतों की भी परवाह नहीं की। यह गंभीर मामला है। आगे से ऐसा न हो इसलिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।