Sports

मास्कोः इंग्लैंड के कोच गेरेथ साउथगेट ने कहा कि अगर उनकी टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है तो सोशल मीडिया और फुटबाल के वैश्वीकरण के कारण उनके खिलाड़ी 1966 के चैंपियनों से भी बड़े नायक बन जाएंगे।           

इंग्लैंड की टीम 28 साल के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है जहां बुधवार को उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा। साउथगेट ने ब्रिटिश समाचार पत्रों से कहा, ‘‘मैं उनमें से कुछ खिलाडिय़ों से मिला हूं और जानता हूं कि उन्हें किस तरह से सिर आंखों पर बिठाया जाता है। आज के जमाने में तो खिलाडिय़ों के महानायक बनने की पूरी संभावना है। अब सोशल मीडिया का जमाना है। ’’ 
Image result for england football team
इंग्लैंड ने जब स्वीडन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी तभी से देश में फुटबाल का बुखार चढ़ा हुआ है। स्वीडन पर जीत के बाद सोशल मीडिया पर फुटबाल ही फुटबाल छाया हुआ था।