Sports

साउथमप्टन : इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने तीसरे वनडे मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ मिली सात विकेट की हार के बाद कहा है कि इस मुकाबले में आयरलैंड ने उनकी टीम को हर लिहाज से पछाड़ दिया। इंग्लैंड ने मोर्गन के 106 रन की शतकीय पारी के दम पर 328 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन आयरलैंड ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग की शतकीय पारियों की बदौलत मेजबान टीम को सात विकेट से हराया। 

इंग्लैंड को भले ही इस मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन पहले दो मुकाबलों में जीत से उसने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मोर्गन ने कहा, ‘मेरे ख्याल से आयरलैंड ने इस मुकाबले में हमें पीछे छोड़ दिया। इस मैच में हमारा दिन नहीं था। शुरुआत में तीन विकेट गिरने के बाद हमारी पारी संभली। हमारे पास टीम में कई विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन स्टर्लिंग ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि हमने मौके गंवाए।' 

उन्होंने कहा, ‘हम उन खिलाड़यिों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान रहे हैं जो टीम में आ रहे हैं और उन्हें मौके मिल रहे हैं। बिलिंग्स ने नाबाद 67 और नाबाद 46 रन की पारियां खेली, बेंटन ने भी इस मैच में अर्धशतक जड़ा।' कप्तान ने कहा, ‘विली ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उन्होंने खुद को साबित किया। थोड़ी से दिक्कत आयी लेकिन मुझे लगता है कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो जाऊंगा। मोईन अली ने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और हरसंभव प्रयास किया जो वह कर सकते थे लेकिन विकेट लेने में नाकामयाब रहे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस खेलना सुखद है।'