Sports

नई दिल्ली : मैनचैस्टर के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ तीसरे मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड ने नौवें नंबर पर आकर शानदार पारी खेली। इंगलैंड के जल्द चार विकेट गंवाने पर बल्लेबाजी करने आए ब्रॉड ने महज 33 गेंदों पर अर्धशतक तो लगाया ही साथ ही साथ 300 के आसपास मिसटती दिख रही इंगलैंड को मजबूत स्थिति तक पहुंचा दिया। ब्रॉड ने 65 रन की अपनी पारी के दौरान 45 गेंदों का सामना किया। उन्होंने नौ चौके और एक छक्का भी लगाया। 

इंग्लैंड के लिए 50 (टेस्ट) के लिए सबसे कम गेंदें

ENG vs WI, Stuart Broad, England vs West Indies, 3rd Test, West Indies tour of England 2020, cricket news in hindi, sports news

28 इयान बॉथम बनाम इंडिया, दिल्ली 1981/82
32 इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल 1986
33 एलन लेम्ब बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 1991/92
33 एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन 2001/02
33 स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम विंडीज, मैनचेस्टर 2020*


5 बार टेस्ट में 100+ स्ट्राइक रेट से फिफ्टी बना चुके हैं ब्रॉड

ENG vs WI, Stuart Broad, England vs West Indies, 3rd Test, West Indies tour of England 2020, cricket news in hindi, sports news

33 बनाम विंडीज, मैनचेस्टर 2020 *
41 बनाम साऊथ अफ्रीका, लीड्स 2008
43 बनाम ऑस्ट्रेलिया, लीड्स 2009
45 बनाम साऊथ अफ्रीका, लॉड्र्स 2017
47 बनाम श्रीलंका, लॉड्र्स 201

बता दें कि ब्रॉड को पहले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने काफी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने सीधे तौर पर चयनकर्ताओं से  अपने भविष्य को लेकर सवाल पूछे थे। ब्रॉड ने कहा था कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम से बाहर होना उनकी समझ से परे है। हालांकि ब्रॉड को इसके बाद दूसरे टेस्ट में वापस ले लिया गया था।