Sports

खेल डैस्क : लीड्स के मैदान पर इंगलैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के चौथे दिन टी ब्रेक से पहले न्यूजीलैंड की टीम 326 रन पर सिमट गई है। इंगलैंड के स्पिनर जैक लीच दूसरी पारी में भी पांच विकेट निकालने में सफल रहे। अब इंगलैंड को टेस्ट सीरीज क्लीन स्विप करने के लिए 296 रन बनाने की जरूरत होगी। लेकिन न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के आगे यह आसान नहीं होगा। सीरीज में इंगलैंड का टॉपक्रम फेल साबित होता नजर आया है। 

 

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की बात करें तो पहली पारी में 31 रन से पिछडऩे के बाद कीवी सलामी बल्लेबाजी टॉम लैथम ने अपनी टीम को मजबूत शुरूआत दी थी। विल यंग 8 के जल्द आऊट हो जाने के बाद लैथम ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मजबूत पार्टनरशिप की। विलियमसन जहां 48 रन बनाकर आऊट हुए तो वहीं, लैथम ने 100 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। इसी तरह हैनरी निकोल्स ने 7 तो ड्वेन कॉनवे ने 11 रन बनाए। 

 

न्यूजीलैंड को मध्यक्रम से एक बार फिर राहत मिली। डेरिल मिचेल ने 152 गेंदों में 56 तो टॉम ब्लंडल ने 161 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 88 रन बनाए और अपनी टीम को 300 रन से ऊपर पहुंचाया। इंगलैंड की ओर से जैक लीच ने 66 रन देकर पांच तो मैटी पॉट्स ने 66 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी तरह जेमी ओवरटन को 1 तो जो रूट को भी 1 विकेट मिला। 

 

ओवरऑल मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डिरेल मिचेल के 109 रनों की मदद से पहली पारी में 329 रन बनाए थे। डिरेल का यह सीरीज में लगातार तीसरा शतक रहा। डिरेल का टॉम ब्लंडल ने बाखूबी साथ दिया और 55 रन बनाए। इंगलैंड की ओर से लीच ने पांच तो ब्रॉड ने तीन विकेट निकालीं। इंगलैंड की पहली पारी की शुरूआत खराब रही। इंगलैंड ने 55 रन पर छह विकेट गंवा दिए लेकिन तभी जॉनी बेयरस्टो ने 162 तो जेमी ओवरटन ने 97 रन बनाकर टीम का स्कोर 360 रन तक पहुंचा दिया।