Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के के बीच टेस्ट सीरीज की पहला मुकाबला बे ओवल के स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया है। आपको बता दें इसके साथ ही  टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले वॉटलिंग पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, वॉटलिंग न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। 474 गेंद का सामना करते हुए 24 चौके और 1 छक्के की मदद से वॉटलिंग ने दोहरा शतक बनाया। इतना ही नहीं वह लगातार दो टेस्ट शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। घर पर खेलते हुए दोहरा शतक बनाने वाले भी वॉटलिंग पहले कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि ग्रैंड होम के आउट होने के बाद वाटलिंग ने सेंटनर के साथ मिलकर न्यूजीलैंड को और कोई झटका नहीं लगने दिया और सुरक्षित रूप से दिन का खेल निकाल दिया। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरेन और बेन स्टोक्स ने दो-दो जबकि जैक लीच और कप्तान जोए रूट को अब तक एक-एक विकेट मिला है।