Sports

सावर : चिन्मय सुतार की नाबाद 104 रन की जबरदस्त शतकीय पारी और कप्तान शरत बी आर के 90 रनों की बदौलत भारत ने हांगकांग को सोमवार को 120 रनों से पीटकर अंडर-23 एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम अपने ग्रुप बी में बंगलादेश के बाद दूसरे स्थान पर रही और 20 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में उसका मुकाबला ग्रुप ए की शीर्ष टीम पाकिस्तान से होगा।

दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को ग्रुप बी की शीर्ष टीम बंगलादेश और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। सोमवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 322 रन बनाए और हांगकांग को 47.3 ओवर में 202 रन पर निपटा दिया। चिन्मय सुतार ने 85 गेंदों पर नाबाद 104 में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान शरत ने 93 गेंदों पर 90 रन में 13 चौके और शुभम शर्मा ने 55 गेंदों में नाबाद 65 रन में सात चौके और दो छक्के लगाये। हांगकांग की ओर से किंचित शाह ने 33 रन पर तीन विकेट लिए।

हांगकांग की पारी में शाहिद वासिफ ने सर्वाधिक 68 रन और अहसान खान ने 36 रन बनाये। भारत के लिये शुभम शर्मा ने 32 रन पर 4 विकेट, शिवम मावी ने 34 रन पर दो विकेट और सिद्धार्थ यादव ने 36 रन पर दो विकेट लिए। दिन के अन्य मैचों में पाकिस्तान ने ओमान को 147 रन से, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से और बंगलादेश ने नेपाल को 8 विकेट से हराया। पहला सेमीफाइनल 20 नवंबर को और दूसरा सेमीफाइनल 21 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 23 नवंबर को होगा।