Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के दौरान ईको फ्रैंडली बनना महंगा पड़ गया। दरअसल, सैम बिलिंग्स ने जो ग्लव्स पहने थे वह ईको फ्रैंडली मटीरियल से बने थे। इस पर टीम को स्पांसर करने वाली कंपनी ने ऐतराज जता दिया। कायदे मुताबिक सैम बिलिंग्स को उनके इस काम के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। लिहायजा उनपर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया।

बिलिंग्स ने यह ग्लव्स न्यूजीलैंड क्रिकेट इलेवन के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान पहना हुआ था। आम तौर पर क्रिकेट खेलते वक्त प्लेयर ज्यादातर सफेद रंग के ग्लव्स पहनते हैं। लेकिन बिलिंग्स के ग्लव्स में ग्रीन, मैरून, स्काई और डार्क ब्ल्यू कलर भी था। जबकि इंगलैंड की वर्दी लाल रंग की है। इसलिए इस ग्लव्स ने बॉलर को भी भटकाने वाला काम किया।