Sports

खेल डैस्क : डीजे ब्रावो लखनऊ के खिलाफ मैच में उतरकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। ब्रावो की आईपीएल में 170 विकेट हैं। एक विकेट लेते ही वह श्रीलंकाई दिग्गज लासिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इतने ही विकेट लिए थे।

  • डीजे ब्रावो के नाम हैं 170 आईपीएल विकेट
  • लासिथ मलिंगा ने भी चटकाई हैं 170 विकेट
  • 153वें मैच में ब्रावो हासिल करेंगे यह उपलब्धि

ब्रावो ने ऐसे चटकाए विकेट
ब्रावो ने अपनी 170 विकेट्स में सबसे ज्यादा बल्लेबाज को कैच आऊट करवाया है। उन्होंने 119 बल्लेबाजों को कैच आऊट, 20 को बोल्ड, 24 को विकेटकीपर से कैच, 7 को पगबाधा आऊट करवाया। उन्होंने 170 में से मिडिल ओवर बल्लेबाजों के 88 विकेट निकाले हैं यह 51.8 प्रतिशत बनता है। जबकि टॉप ऑर्डर (1 से 3) के यह 50 विकेट ले चुके हैं। टेल एंड के 32 विकेट (18.8 प्रतिशत)

अगर उनकी आईपीएल परफार्मेंस पर नजर डाली जाए तो वह 12 टीमों के खिलाफ खेल चुके हैं। सभी टीमों के खिलाफ वह विकेट निकालने में सफल रहे हैं। ब्रावो ने चेन्नई के खिलाफ 5, डैक्कन चार्जर्स 7, दिल्ली कैपिटल्स 21, कोच्चि टस्कर्स केरला 1, कोलकाता नाइट राइडर्स 21, मुंबई इंडियंस 31, पुणे वारियर्स 5, पंजाब किंग्स 23, राजस्थान रॉयल्स 16, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स 2, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 21 विकेट निकाल चुके हैं।

बल्लेबाजी में भी ब्रावो ने अपना लोहा मनवाया है। खास तौर पर मुंबई के खिलाफ उन्होंने 139 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान के खिलाफ भी 200+ रन बना चुके हैं। ब्रावो के ओवरऑल आईपीएल बल्लेबाजी करियर पर ध्यान डालें तो उन्होंने 152 मैचों में 40 बार नाबाद रहते हुए 1537 रन बनाए हैं। उनकी औसत 22 तो स्ट्राइक  रेट इस दौरान 130 रही है।