Sports

पोर्ट एलिजाबेथ: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के कप्तानों ने कहा कि सेंट जार्ज पार्क में दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे जिन्हें बुधवार को ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर' चुना गया। दक्षिण अफ्रीका कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह इस पुरस्कार का हकदार था।'

दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

इंग्लैंड ने केप टाउन में दूसरे टेस्ट में 189 रन से जीत हासिल कर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की जिसमें स्टोक्स मैन आफ द मैच रहे। उन्हें बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल का दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना। उन्होंने कहा, ‘उनका सत्र काफी शानदार रहा जिसमें उन्होंने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। आप इन्हीं चीजों से क्रिकेटरों को आंकते हो। वह पिछले साल काफी सफल रहा, उसने अकेले दम पर इंग्लैंड को इतने सारे मैच जिताए हैं।'

बेन स्टोक्स की भूमिका 

डुप्लेसिस ने कहा, ‘वह बड़ी भूमिका अदा करता है, भले ही टीम अच्छा करे या नहीं करे। वह काफी ओवर फेंकता है और 150 प्रतिशत देने की कोशिश करता है। 'इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी कहा, ‘उसकी जितनी तारीफ की जाये, उतनी कम है। यह निश्चित रूप से सही फैसला है। उसने सभी प्रारूपों में जैसा प्रदर्शन किया है, ऐसा किसी ने भी नहीं किया।' उन्होंने कहा, ‘उसका टीम का हिस्सा होना शानदार है। उसने सभी तीनों प्रारूपों में मैचों केा प्रभावित किया है। मेरी राय में वह निश्चित रूप से इस समय दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी है।'