Sports

सेंचुरियनः पूर्व महान खिलाड़ी एलेन डोनल्ड और वीवीएस लक्ष्मण ने आज भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम चयन की आलोचना करते हुए कहा कि भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को खिलाने का कदम चौंकाने वाला है। पहले टेस्ट में 72 रन की हार झेलने वाली भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में तीन बदलाव किए। लोकेश राहुल को शिखर धवन जबकि इशांत को भुवनेश्वर की जगह उतारा गया। वहीं भुवनेश्वर ने केपटाउन में पहले टेस्ट के शुरूआती दिन सुबह के सत्र में तीन विकेट चटकाए थे।

विकेटकीपर रिधिमान साहा को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खिलाया गया जिनकी जगह पार्थिव पटेल को उतारा गया। महान तेज गेंदबाज डोनाल्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर का जिक्र करते हुए लिखा, ‘‘समझ नहीं पा रहा हूं कि आप उस गेंदबाज को ऐसे गेंदबाज (इशांत शर्मा) के लिए कैसे छोड़ सकते हो जो ज्यादा बाउंस हासिल कर पा रहा हो। भुवनेश्वर की गेंदबाजी इतनी सटीक है कि उसे छोडऩा इसी तरह है जैसे दक्षिण अफ्रीका अपने तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर को बाहर रख दे। ’’  

फिलैंडर ने पहले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी को ध्वस्त करते हुए केपटाउन में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर छह विकेट हासिल किए थे। पूर्व भारतीय बल्लेबाज लक्ष्मण भी इस फैसले से हैरान थे। उन्होंने कहा, ‘‘आज अंतिम एकादश में भुवी को नहीं देखना आश्चर्यजनक था। पहले टेस्ट में उसने नयी गेंद के इस्तेमाल का अपना कौशल दिखाते हुए सबसे ज्यादा विकेट (छह विकेट) चटकाए थे और फिर संयम से खेलते हुए अच्छी बल्लेबाजी भी की थी। क्या इसमें कुछ कमी थी? ’’   

पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली और बायें हाथ के तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने भी इस पर निराशा व्यक्त की। कांबली ने लिखा, ‘‘विराट और टीम प्रबंधन अपने खिलाडिय़ों को हैरान कर रहा है और हमें संशय में डाल रहा है। ’’ आरपी सिंह ने लिखा, ‘‘धारणा सच नहीं होती, लेकिन यह इन दिनों सच्चाई से बड़ी है। शायद तभी भुवी अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं है। ’’