Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : चीन से विश्व भर में फेले कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण अफवाहों का दौर भी गर्म है जिसमें इसके इलाज और लक्षण से जुड़ी कई खबरें फैलाई जा रही हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लोगों गलत जानकारी ना फैलाने की सलाह दी है। इसके लिए रैना ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी शेयर की है। 

कोरोना वायरस से जुडी अफवाहें 

रैना ने ट्विटर पर लिखा, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सोशल अलगाव को समझें और इस श्रृंखला को तोड़े। उन्होंने आगे लिखा, अविश्वसनीय स्रोतों से मिली जानकारी न फैलाएं, स्वास्थ्य सलाह की उपेक्षा न करें और उपायों का पालन सुनिश्चित करें। रैना से पहले भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के टिप्स दिए थे। 

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित

गौरतलब है कि आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण मैच को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। वहीं आईपीएल स्थगित होने के बाद आईपीएल फ्रैंचाइजियों ने भी ट्रेनिंग सेशन भी रद्द कर दिए हैं।