Sports

नई दिल्ली : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबले ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की है। साऊथहैप्टन में खेले गए पहले टेस्ट में सिबले ‘0’ पर ही आऊट हो गए थे। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मैनचैस्टर के मैदान पर विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा।  यह उनके टेस्ट करियर का सिर्फ दूसरा शतक है। वह आठवां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

सबसे स्लो टैस्ट शतक
लिंडसे हसॉट (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंगलैंड 1948) 333 गेंद
कैथ फ्लेचर (इंगलैंड बनाम पाकिस्तान 1974) 329 गेंद
बिल ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंगलैंड 1938) 318 गेंद
माइकल अर्थाटन (इंगलैंड बनाम वैस्टइंडीज 2000) 315 गेंद
डोमिनिक सिबले (इंगलैंडबनाम वैस्टइंडीज 2020) 312 गेंद

फस्र्ट क्लास का बड़ा सितारा है सिबले
महज 7 टेस्ट खेल चुके सिबले फस्र्ट क्लास क्रिकेट का बड़ा सितारा है। 24 साल का यह प्लेयर अब तक 75 टेस्ट में 4742 रन बना चुका है। खास बात यह है कि उनके नाम पर 14 शतक और 21 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनकी औस्त 41 के आसपास है जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 244 है।

बता दें कि मैनचैस्टर के मैदान पर इंगलैंड टीम के लिए सीरीज में हार टालने के लिए यह टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। इंगलैंड टीम ने साऊथहेैम्प्टन् में खेला गया पहला टेस्ट चार विकेट से गंवा दिया था। इंगलैंड टीम के लिए चिंता की बात यह भी है कि उनकी टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड नहीं हैं। आर्चर को कोविड 19 के नियम तोडऩे के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था।