Sports

खेल डैस्क : रणजी ट्रॉफी के तहत दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में झारखंड ने पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। सितारों से सजी दिल्ली के खिलाफ हालांकि झारखंड ने सधी हुई शुरूआत की थी लेकिन मध्यक्रम में विराट सिंह ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 171 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए जिसके कारण झारखंड 251 रन तक पहुंच पाया। विराट के अलावा झारखंड के लिए मोहम्मद निजाम ने 60 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 52 रन बनाए। 

दिल्ली की ओर से गेंदबाजी की शुरूआत ईशांत शर्मा ने की। उन्होंने केवल 4 ही ओवर फेंके। वहीं, नवदीप सैणी ने 12 ओवर में 27 रन देकर तीन, वी. मिश्रा ने 65 रन देकर 3, ललित यादव ने 46 रन देकर 2 तो नितिश राणा ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली को शुरूआती ओवरों में ही झटका लग गया। डैब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर चर्चा में आए यश ढुल इस बार केवल 5 ही रन बना पाए। ढुल को नदीम ने कुशाग्र के हाथों कैच आऊट करवाया।