Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया नई शुरुआत करते हुए मंगलवार को सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई। पूनिया सादुलपुर सीट से विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के मनोज न्यांगली को हराया।

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूनिया को 70020 मत मिले और उन्होंने 18084 मतों से जीत दर्ज की। पूनिया ने दूसरी बार विधायक का चुनाव लड़ा था। पिछले चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

पूनियाइस सीट से दूसरी बार मैदान में हैं। युवाओं और खेलों से जुड़े लोगों के बीच कृष्णा पूनिया काफी सम्मानित व्यक्तित्व हैं। उन्होंने डिस्कस थ्रो में 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और और दो बार एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। पूनिया (36) हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और 1999 में शादी के बाद से चुरू में रह रही हैं। उनके पति विरेंदर भी इंटरनेशनल एथलीट होने के साथ पत्‍नी के कोच भी रहे हैं और द्रोणाचार्य पुरस्‍कार विजेता हैं। कृष्‍णा पूनिया 2012 के ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुकी हैं।