Sports

जालन्धर : भारतीय टीम विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़ा स्कोर खड़ा कर सकती थी अगर मध्यक्रम बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कुछ कमाल दिखाते। मुश्किल हालातों में कई बड़ी पारियां खेलकर टीम इंडिया की नैय्या पार लगाने वाले दिनेश कार्तिक जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम टी-20 में पहली पारी में बल्लेबाजी करने आए तो अपनी टीम की लुटिया डुबो कर ही लौटे। वैसे भी बीते कुछ महीनों से दिनेश कार्तिक पहली पारी में भारत के लिए कुछ खास रिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिक की औसत महज 16
टी-20 में अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो दिनेश कार्तिक का बल्ला आम तौर पर खामोश ही रहता है। इसका सबूत इन आंकड़ो से देखिए। 11 ऐसे मैच जब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की दिनेश कार्तिक ११, ०, ६, १६, १३, ४८, ५*, १३, १३*, २*, १ का स्कोर ही बना पाए। इस दौरान कार्तिक की औसत महज 16 ही रही है।

लक्ष्य का पीछा करते बेहद खतरनाक है कार्तिक
वहीं, अगर लक्ष्य का पीछा करते वक्त दिनेश कार्तिक के आंकड़े देखें जाए तो वह बेहद खतरनाक नजर आते हैं। दिनेश लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 पारियों में 65 की शानदार औसत के साथ 261 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी सबसे खास बात उनकी 145 की स्ट्राइक रेट होती है।