Sports

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक राजस्थान के खिलाफ 37 रनों से जीत हासिल करने के बावजूद भी ज्यादा खुश नहीं दिखे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इसे एक आदर्श खेल नहीं कहेंगे। बहुत से क्षेत्रों में हमें सुधार करने की आवश्यकता है। गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की अच्छी थी। रसेल अच्छा खेले। मावी की गेंदबाजी अच्छी थी। कुछ उच्च स्तरीय कैच भी आए। 

कार्तिक बोले- पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं था। कई बार ऐसे होता है कि आपको सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। हमारे लिए सबसे खास बात हमारे युवा प्लेयरों का बेहतर प्रदर्शन करना था। ऐसी पिच पर पहले खेलते हुए हमने अच्छा टोटल किया। खास तौर पर आखिरी ओवरों में हमें अच्छी लीड मिली।

कार्तिक ने कहा- टी-20 मुकाबलों में कई बार ऐसी लीड आपको फायदा दे जाती है। आपको बस खुद पर यकीन रखना होता है। सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होती है। खास तौर पर बॉलिंग करते हुए जिस तरह शिवम मावी, नगरकोटी और वरुण ने जो काम किया। वह अच्छा था। हम आगे भी इस लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।