Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सेना की वर्दी पहने नजर आएंगे। वह 31 जुलाई को 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) जॉइन करेंगे। धोनी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं रहेंगे और इस दौरान सेना में अपनी सेवाएं देंगे। 

PunjabKesari
एक सूत्र के मुताबिक, 'धोनी ने भारतीय क्रिकेट की बहुत सेवा की है और भारतीय सेना के प्रति उनके प्यार से भी हर कोई वाकिफ है। पिछले कुछ समय से वो चाह रहे थे कि रेजिमेंट के साथ ट्रेनिंग करें, लेकिन क्रिकेटिंग कमिटमेंट के चलते वो ऐसा कर नहीं पा रहे थे। धोनी के ऐसा करने से भारतीय सेना को लेकर युवाओं में जागरुकता बढ़ेगी और धोनी भी ऐसा ही चाहते हैं।'

इससे पहले धोनी ने बीसीसीआई को कहा था कि वह टीम इंडिया के वेस्ट इंडीज दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप-2019 के बाद धोनी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और उनके संन्यास को लेकर पिछले काफी समय से अटकलें चल रही हैं।