Sports

स्पोर्ट्स डेस्क (नीलकंठ): सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नामेंट के रिकार्ड चौथे शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। ऐसे में कल के मैच में के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि फैंस ने ट्विटर पर बवाल कर दिया। वही फील्डिंग के दौरान महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपिंग छोड़ कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में गए थे भारतीय टीम ने एक डीआरएस गंवा दिया। जिसका गुस्सा ट्विटर पर देखने को मिल रहा है। 

PunjabKesari
दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 11वें ओवर में जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए तो उनकी गेंद सौम्य सरकार के पैड पर लगी। पूरी टीम ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। विराट कोहली ने पांच सेकेंड शेष रहते ही DRS की अपील की। थर्ड अंपायर अलीम डार ने जब चेक किया, तो उसमें बैट से इनसाइड एज दिखा। इसलिए उन्होंने नॉट आउट करार दिया। लेकिन इस फैसले पर कप्तान विराट कोहली भड़क गए और अंपायर्स के साथ बहस करने लगे।दरअसल, टीवी रिप्ले में दिखाया गया था कि बॉल ट्रैकिंग में अंपायर्स कॉल आया था, लेकिन थर्ड अंपायर ने बॉल ट्रैकिंग का इस्तेमाल ही नहीं किया। इसी वजह से टीम इंडिया ने रिव्यू गंवा दिया।

PunjabKesari