Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: सिडनी में कंगारू बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद झाय रिचर्डसन की शानदार गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में शनिवार को यहां भारत को 34 रनों से हराकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000वीं जीत दर्ज की। ऐसे में टीम इंडिया की इस हार के पीछे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा पूर्व कप्तान का कैफी मजाक उड़ाया जा रहा है। 
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में धोनी ने 96 गेंदों पर 53.12 के स्ट्राइक रेट से 51 रन की धीमी गति की पारी खेली। इस पारी में धोनी ने सिर्फ तीन चौके लगाए और एक छक्का जड़ा। धोनी की इनिंग देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि 2014 में धोनी को टेस्ट नहीं वनडे से संन्यास लेना चाहिए था। धोनी के स्लो इनिंग पर और भी कई लोगों ने तरह-तरह के तंज कसे। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर मे पांच विकेट खोकर 288 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 254 रन बना सकी। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के शतक पर पानी फिरा। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 15 जनवरी को एडिलेड में खेला जाएगा। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari