Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम एशिया कप में अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले टीम के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं। मुख्य कोच रवि शास्त्री 16 सितंबर को दुबई पहुंचे, जबकि टीम इनसे कुछ दिन पहले ही पहुंच चुकी थी। शास्त्री की गैरमौजूदगी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आए।

धोनी की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह नए खिलाड़ियों को खेल से जुड़े कुछ टिप्स दे रहे हैं। दरअसल टीम इंडिया दुबई एशिया कप शुरू होने से पहले पहुंच गई थी, जबकि हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और रवि शास्त्री टीम से 16 सितंबर को जुड़े। एशिया कप में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया। 

धोनी काफी समय बाद ग्राउंड पर नजर आए। उन्होंने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड में 17 जुलाई को खेला था। जिसके बाद अब वो एशिया कप में खेलते दिखेंगे। धोनी काफी समय से टीम इंडिया से दूर थे, क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हांगकांग के मैच के बाद अगले ही दिन पाकिस्तान से टीम इंडिया भिड़ेगी।