Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बेंगलुरु के खिलाफ मैच में कदम रखते ही धोनी चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी चेन्नई के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे हैं। वह एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

धोनी से पहले आईपीएल में एक टीम के लिए 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली कर चुके हैं। विराट कोहली बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने बेंगलुरु के लिए 218 मैच खेले हैं। जबकि धोनी चेन्नई के लिए 200वां मैच खेल रहे हैं।

वहीं अगर चेन्नई के खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना दूसरे स्थान पर हैं। रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 176 मैच खेलें हैं और वह धोनी के बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

एक टीम के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी 

218 : विराट कोहली
200 : एम एस धोनी
187 : किरोन पोलार्ड
176 : सुरेश रैना
177 : रोहित शर्मा