Sports

स्पोर्ट्स डेस्क :पूर्व क्रिकेटर तथा वर्तमान में आस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने एम. एस. धोनी के भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर जबाव देते हुए कहा कि धोनी अभी भी वनडे क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट फिनिशर है। दुनिया की सभी टीम को उनके जैसे फिनिशर की तलाश रहती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में आस्ट्रेलिया के पास माईकल बेवन तथा माईक हसी जैसे फिनिशर रहें हैं। लेकिन वर्तमान समय में आस्ट्रेलिया को एक अच्छे फिनिशर की तलाश है।

PunjabKesari

 

उन्होंने इंग्लैंड के जोश बटलर का उदाहरण देते हुए कहा कि जोश बटलर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। वे इंग्लैंड के लिये लगातार मैच फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान में एम. एस. धोनी को लेकर तरह तरह की अटकलें लगायी जा रही है। कहा जा रहा है कि उनके लिये टीम इंडिया के दरवाजे उनके आईपीेएल के प्रदर्शन को देखकर खुलेंगे।

PunjabKesari

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आस्ट्रेलिया का हाल ही में प्रदर्शन बहुत खराब रहा जिसमें उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-0 सेहार का सामना करना पड़ा था। आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 13 मार्च से शुरू होगा।