Sports

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सीमित ओवरों की टीम का ‘आधा कप्तान’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में असहज नजर आ रहे थे। धोनी को अंतिम दो वनडे के लिए विश्राम दिया गया है। श्रृंखला अब 2-2 से बराबर है और बुधवार को निर्णायक मैच खेला जाएगा।

Cricket news in hindi, Indian Cricket Team,  Ms Dhoni, Captain Virat kohli, without, Dhoni half, captain, Indian team
बेदी ने कहा, ‘मैं टिप्पणी करने वाला कौन होता हूं लेकिन हम सभी हैरान थे कि धोनी को विश्राम क्यों दिया गया और कल विकेट के पीछे, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनकी अनुपस्थिति खली। वह एक तरह से आधा कप्तान है।’ उन्होंने कहा, ‘धोनी अब युवा नहीं होने जा रहा है और वह पहले जैसा फुर्तीला भी नहीं है लेकिन टीम को उनकी जरूरत है। उनकी उपस्थिति से टीम शांतभाव से खेलती है। कप्तान को भी उनकी जरूरत महसूस होती है और उनके बिना वह असहज नजर आते हैं। यह अच्छा संकेत नहीं है।’

बेदी ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम को विश्व कप से पहले वनडे टीम में प्रयोग नहीं करने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं निजी तौर पर चाहता हूं कि वे वर्तमान में जिए। विश्व कप में अब भी ढाई महीने का समय है। केवल अपना खेल खेलो। विश्व कप के लिए हम पिछले डेढ़ साल से प्रयोग कर रहे हैं और मैं इससे कतई खुश नहीं हूं।’