Sports

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दाैरान भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को पद्म भूषण दिया गया। खास बात यह रही कि धोनी को यह सम्मान उसी दिन मिला, जिस दिन भारत ने 2011 विश्व कप जीता था।

धोनी ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में नुवान कुलासेकारा की बॉल पर छक्का लगाकर लाखों अपनी कप्तानी में पहली बार भारत को विश्व कप का खिताब दिलाया था।

इसके अलावा स्नूकर में देश का नाम राैशन कर रहे पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इससे पहले वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू, टेनिस स्टार सोमदेव वर्मन, स्विमर मुरली पेटकर आैर बैडमिंटन प्लेयर किंदाबी श्रीकांत को पद्म श्री सम्मान दिया गया था।