Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया ने सोमवार को सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी। विराट कोहली के लीड वाली टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वहीं अब टीम इंडिया 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। ऐसे मे धोनी और रोहित वनडे में धमाल करने ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है।
cricket news in hindi, Australia tour, Team india, ODI Series, Ms Dhoni, Rohit Sharma, Dinesh Kartik, Arrived in sydney
वनडे सीरीज की तैयारी के लिए मंगलवार को उप कप्तान रोहित शर्मा के साथ महेंद्र सिंह धोनी, युजवेंद्र चहल, खलील अहमद, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव सिडनी पहुंचे। जहां टीम इंडिया 12 तारीख को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। रोहित के साथ साथ महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी ये अहम सीरीज होगी। पिछले कुछ समय से धोनी खराब फॉर्म में गुजर रहे हैं, वहीं रिषभ पंत ने सिडनी में शतक लगाकर अपनी दावेदारी साबित कर दी है। ऐसे में विश्व कप 2019 से पहले फॉर्म में लौटने का धोनी का ये आखिरी मौका है। टीम इंडिया 2016 में ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज खेली थी तो रोहित उस सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।