Sports

स्पोर्ट्स डेस्क:  टीम इंडिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बुधवार को नेपियर में न्यूजीलैंड को एकतरफा मैच में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले शानदार प्रदर्शन किया, फिर बल्लेबाजों ने बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वनडे में टाॅप 10 बल्लेबाजो के मामले में पूर्व विंडीज खिलाड़ी ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। 

PunjabKesari
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। कोहली का नाम वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले टॉप टेन खिलाड़ियों शुमार हो गया है। इसके साथ ही कोहली ने कैरेबियाई महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में कोहली ने 10406* रन पूरे किए। इसके साथ कोहली ने ब्रायन लारा को (10405) को पीछे छोड़ दिया है। लारा ने 289 पारियों  में 10406 रन बनाए थे। इसमें 19 शतक और 63 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। जबकि कोहली ने  कुल 212 पारियों में 39 शतक और 48 अर्धशतकीय पारियों के साथ उनका रिकॉर्ड तोड़ा है।

PunjabKesari