Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था। अब दोनों ही बल्लेबाज इससे उबर चुके हैं। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर कोविड का टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट अब नेगटिव आई है। दोनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज के आखिरी मैच में खेलते हुए दिख सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट किया था। जिसमें शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज और नवदीप सैनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस वजह से इन खिलाड़ियों को क्वारंटीन करना पड़ा।

गौर हो कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने आसानी से 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 176 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। भारत के लिए स्पिनर चहल ने 4 और वॉशिंग्टन सुंदर ने 3 विकेट लिए। कप्तान रोहित शर्मा की 60 रन की तेज तर्रार पारी के बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को लक्ष्य को 28 ओवर में ही हासिल कर लिया।