Sports

धर्मशालाः हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच भारत की तेज पिचों में से एक हैं। यहां पर किसी भी बल्लेबाज के लिए लंबी पारी खेलना आसान नहीं रहता लेकिन 1 जनवरी को हिमालच और गोवा के बीच पहली जनवरी को शुरू हुए कर्नल सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी के 4 दिवसीय मैच में 6 शतक बल्लेबाजों के बल्ले से निकलते दिखे।

4 शतक हिमालच के बल्लेबाजों ने लगाए

हिमाचल के बल्लेबाजों ने 4 शतकों की मदद से पहली पारी में 528 रन बनाए। मेजबान टीम के आरआई ठाकुर ने 144 गेंदों में 130, डीबी रांगी ने 151 गेंदों में 150 और एए वालिया 110 गेंदों में 103 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, गोवा की ओर से पहली पारी में वैभव ने 135 गेंदों में 128 की पारी खेली। तीसरे दिन हिमाचल ने गोवा को फोलोआन देते हुए दूसरी पारी खेलने का न्योता दिया, तो वैभव ने अंतिम दिन भी एक और शतकीय पारी खेली। वैभव ने अंतिम दिन 189 गेंदों में 131 रन ठोके, जबकि वीजी कहलोन भी 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

दोनों बल्लेबाजों के दम पर टीम ने टीम को हार से बचाकर मैच ड्रा करवाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा मैच में गोवा के तीन और हिमाचल के एक बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाए। गोवा के कश्यप बक्ले ने पहली पारी में 140 गेंदों में 79 और दूसरी पारी में 137 गेंदों में 69 रन बनाए। अचित ने 154 गेंदों में 64 और मेजवान टीम के मोहम्मद ए खान ने 63 रन ठोके।