Sports

दिल्ली ( निकलेश जैन ) इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आज करीब 1500 खिलाड़ियों की मोजूदगी में 17वे दिल्ली इंटरनेशनल  ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई ।अखिल भारतीय शतरंज संघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें एशिया के इस सबसे बड़े मैच में सभी का स्वागत किया । उनके अलावा एफ़डीडीआई के प्रमुख एके सिन्हा , दिल्ली शतरंज संघ के सचिव एके वर्मा नें भी सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी ।  

पहले दिन की बात करे तो मुख्यतः अधिकतर शीर्ष खिलाड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहे । पहले बोर्ड पर टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख अमानतोव नें भारत के राजश्री दत्ता को , दूसरे बोर्ड पर भारत के आर रामकृष्णा को रूस के अलेक्ज़ेंडर प्रेडके नें , तीसरे बोर्ड पर जॉर्जिया के लेवान पंतुसूलिया नें भारत के लक्ष्मी कृष्णा को हार का स्वाद चखाया । 

भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष खिलाड़ी वैभव सूरी नें हमवतन ईशा शर्मा को पराजित किया तो अभिजीत गुप्ता नें साईं निरूपमा को पराजित किया । 

प्रतियोगिता में अभी वर्ग ए और बी के मुक़ाबले शुरू हुए है जबकि वर्ग सी के मुक़ाबले 13 जनवरी से खेले जाएंगे