Sports

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट की हार के बार कहा कि उन्हें इस तरह की धीमी पिच की उम्मीद नहीं थी और फिरोजशाह कोटला की इस पिच ने उन्हें काफी हैरान किया। 

PunjabKesari
पोंटिंग ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि इस पिच पर उन्होंने काफी समझदारी से गेंदबाजी की। यह कहना उचित होगा कि इस विकेट ने हमें काफी हैरान किया। मैच से पहले मैदानर्किमयों से बात की थी तो उन्होंने उम्मीद जताई थी कि यह अब तक हुए तीन मैचों में सर्वश्रेष्ठ पिच होगी लेकिन गेंद नीची रह रही थी और स्पिन हो रही थी।’ उन्होंने कहा, ‘इन हालात के लिए उनके (सनराइजर्स) पास काफी कुशल गेंदबाज हैं। मोहम्मद नबी ने पावर प्ले में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन किया। हमें पता है कि इस विकेट पर अच्छी शुरुआत की जरूरत है लेकिन हम आज ऐसा नहीं कर पाए। इससे भी बदतर हुआ कि हमने काफी कैच छोड़ दिए। अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद चीजें अलग होती।’ 

PunjabKesari
पोटिंग ने साथ ही कहा कि उन्हें किसी भी हालात में 129 रन का स्कोर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कोच के रूप में मैं इस तरह के प्रदर्शन को स्वीकार नहीं करता। 129 रन कहीं से भी स्वीकार्य स्कोर नहीं है। अगले मैच में हमारे बल्लेबाजों को बेहतर करना होगा।’