Sports

नई दिल्ली : बांगलादेश के खिलाफ टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर अगले ही मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए। दरअसल, दीपक विंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में स्टीक गेंदबाजी नहीं कर पाए। पहले लेविस ने तो बाद में हेटमायर और पोलार्ड ने उनकी गेंदों पर छक्के उड़ाए। इस तरह दीपक के नाम पर भारत की ओर से एक मैच में सर्वाधिक रन देने का तीसरा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। देखें रिकॉर्ड-

भारतीय गेंदबाज द्वारा एक पारी में दिए गए अधिकांश रन
64 यजुवेंद्र चहल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सेंचुरियन 2018
57 जे शर्मा बनाम इंगलैंड, डरबन 2007
56 दीपक चहर बनाम विंडीज हैदराबाद 2019

दीपक चहर इस मैच के दौरान किफायती गेंदबाजी करने में नाकाम रहे जिसका नतीजा यह रहा कि इंडीज टीम भारत के मैदान पर भारत के ही खिलाफ टी-20 का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो गया। देखें रिकॉर्ड-
भारत में भारत का सबसे ऊंचा टी-20 योग
215 श्रीलंका, नागपुर 2009
207 इंडीज, हैदराबाद 2019
206 श्रीलंका, मोहाली 2009
201 ऑस्ट्रेलिया, राजकोट 2013
200 दक्षिण अफ्रीका, धर्मशाला 2015