Sports

भोपालः रियो परालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता दीपा मलिक ने आज कहा कि वर्ष 2018 के जकार्ता एशियाई खेलों में उनका लक्ष्य इससे बड़ा पदक हासिल करना है। दीपा ने कहा, ‘‘मुझे टारगेट ओलम्पिक पोडीयम (टीओपी) योजना के तहत चुना गया है। अब यह मेरा फर्ज है कि मैं अच्छी तरह से प्रशिक्षण लूं और मैं वह कर रही हूं।’’  

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने आज यहां आयी इस एथलीट ने कहा, ‘‘मेरे नाम एशियाई रिकार्ड है और मैं एशियाई रैंकिंग में एक नंबर पर हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं देश के लिये एक बार फिर बड़ा पदक हासिल कर पाऊंगी।’’  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आपकी दुआओं की जरूरत है। मेरा स्वास्थ्य ठीक रहे। मुझे टयूमर हो चुका है। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं कड़ी मेहनत करूं और स्वस्थ रहूं।’’