Sports

जालन्धर : पाकिस्तान सुपर लीग के तहत इस्लामाबाद युनाइटेड और कराची किंग्स के बीच मैच खत्म हुआ तो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युनाइटेड के कोच डीन जोंस रोने लगे। डीन जोंस से रोने का कारण पूछा गया तो उन्होंने ऐसी मार्मिक बात कही कि प्रेस वार्ता में आए सारे लोग भावुक हो गए। जोंस  ने बताया आज आसिफ अली ने जो पारी खेल रही है उसे वह जिंदगी भर भूल नहीं सकते। जोंस ने कहा कि आसिफ की बेटी कैंसर से जूझ रही है। इसके बावजूद उन्होंने मैदान नहीं छोड़ा और 10 गेंदों में 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवा दी। आंखों में आंसू लिए जोंस ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आसिफ की बच्ची बहुत बीमार है। हमें इस बारे में सचेत रहना होगा। वह बहुत प्यारी बच्ची है।
देखें वीडियो-

मैच की बात करें तो कराची किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। जवाब में एक समय इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम लडख़ड़ाती नजर आ रही थी। लेकिन अंत के ओवरों में शानदार बल्लेबाज कर आसिफ ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि क्रिकेट फैंस का दिल जीतने का भी काम किया। सोशल साइट्स पर लोगों ने आसिफ का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि बेटी की बीमारी के बावजूद जिस एकाग्रता के साथ आसिफ ने जूझारू पारी खेली, यह हर किसी के बस की बात नहीं होती।