Sports

खेल डैस्क : वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया मैच में ऐसी कई घटनाएं हुई जिसे क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान के जोस बटलर ने शतक लगाया था जोकि उनका सीजन का तीसरा शतक है। इसके बाद दिल्ली जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो आखिरी ओवर में रिषभ पंत ने एक गेंद को नो न देने पर गुस्सा दिखाया। पंत ने तो अपनेे बल्लेबाजों को वापस आने के लिए बोल दिया था। इस दौरान क्रीज पर बतौर बल्लेबाज मौजूद कुलदीप यादव की राजस्थान के स्पिनर युजी चहल के साथ मामूली झड़प भी चर्चा का विषय बनी रही। 

DC vs RR, Yuzi Chahal, Slap, Kuldeep Yadav, Delhi capitals, Delhi vs Rajasthan, IPL 2022, डीसी बनाम आरआर, युजी चहल, थप्पड़, कुलदीप यादव, दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली vs राजस्थान, आईपीएल 2022

अक्सर अपने चुटीले अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहते युजी भी 20वें ओवर में थोड़ा गुस्से में देखे गए थे। पंत के दोनों बल्लेबाजों (पॉवेल और कुलदीप) को बाहर बुलाने का ईशारा देने पर युजी ही एकमात्र क्रिकेटर थे जोकि दिल्ली के दोनों बल्लेबाजों के पास खड़े होकर उन्हें ऐसा न करने की ताकीद करते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखता है कि पंत के ईशारे पर जब कुलदीप पवेलियन की ओर चल पड़ते हैं तो उन्हें युजी चहल रास्ते में रोक लेते हैं। वह उन्हें रोककर मजाक में थप्पड़ मारते भी दिखते हैं। देखें वीडियो-


मैच के बाद रिषभ पंत ने कहा कि मैंने सोचा था कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती थी लेकिन यह मेरे बस में नहीं थी। हां, निराश हूं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता। हर कोई निराश था (डगआऊट में)। मैदान में सभी ने देखा। मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था और इसे नो-बॉल करार देना चाहिए था। पंत ने आगे कहा कि जाहिर तौर पर यह सही नहीं था (आमरे को मैदान पर भेजना) लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है। यह उस समय गहमा-गहमी के कारण हुआ। यह दोनों पक्षों की गलती थी और यह निराशाजनक है।