Sports

नई दिल्ली : एशेज सीरीज के तहत ऑस्ट्रेलिया और इंगलैंड की टीमें पहले टेस्ट के लिए बर्मिंघम के मैदान पर आमने-सामने हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन मैच के चौथे ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की इंगलैंड के तेज गेंदबाजों ने कलई खोलकर रख दी। एशेज सीरीज में औसत प्रदर्शन करने वाले वार्नर पहले टेस्ट में महज दो रन बनाकर ही आऊट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन की राह दिखाई। वार्नर सैंड प्रकरण के 16 महीने बाद टेस्ट खेलने उतरे थे लेकिन अपने पहले ही मैच में वह सस्ते में सिमट गए।

David warner worst performance in his first test after 16th month
वैसे भी वार्नर के लिए इंगलैंड की पेस बैटरी का सामना करना कभी आसान नहीं रहा है। रिकॉर्ड उठाकर देखा जाए तो पता चलता है कि वार्नर का जेम्स एंडरसन और ब्रॉड के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। वार्नर टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन से नौ बार आऊट हो चुके हैं। वह एंडरसन की 521 गेंदें खेलकर अब तक 273 रन ही बना पाए हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ भी उनका रिकॉर्ड बेहद खराब है। बर्मिंघम टेस्ट के साथ ही ब्रॉन्ड के हाथों उन्होंने छठी बार अपनी विकेट गंवाई। ब्रॉड ने वार्नर को 534 गेंदें फेंककर 325 रन देते हुए 6 विकेट झटकी हैं।

एशेज 2015 में वार्नर ने बनाए थे 418 रन 
David warner worst performance in his first test after 16th month

वार्नर के लिए 2015 में हुए एशेज सीरीज अच्छी गई थी। उन्होंने पांच मैचों में पांच अर्धशतक की मदद से 418 रन बनाए थे। 
17 - 52 कार्डिफ
38 - 83 लॉडर््स
2 -77 एजबेस्टन
0 - 64 ट्रेंट ब्रिज
85 -बैटिंग नहीं, ओवल