Sports

जालन्धर : क्रिकेट विश्व कप की तैयारियों के लिए आईपीएल में अपनी सनराइजर्स हैदराबाद टीम को छोडक़र सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। सीजन में सबसे ज्यादा (692 रन) बनाने का रिकॉर्ड अभी भी उनके नाम पर ही है। डेविड वार्नर के रिकॉर्ड की खास बात यह है कि उन्होंने सिर्फ चौके-छक्कों पर ही फोक्स नहीं किया बल्कि सिंगल, डबल की भी खूब निकाले। वार्नर के कुल 692 रनों में से 195 सिंगल से ही आए। जबकि इस दौरान एक बार वह पांच रन बनाने में भी सफल रहे।
आइए देखते हैं सीजन में वार्नर ने कैसे बनाए रन-
रन : 692
बॉल : 481
डॉट्स : 140
सिंगल : 195
डबल : 63
ट्रिपल : 4
चौके : 57
5 रन : 1
छक्के : 21
डॉट्स : 29.11 प्रतिशत
(1-3) : 54.47 प्रतिशत
(4-6) : 16.42 प्रतिशत

43 फिफ्टी लगा चुके हैं वार्नर
वार्नर के नाम पर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 43 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। इस सीजन में भी उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए।  वार्नर ऐसे पहले क्रिकेटर है जो आईपीएल में तीन बार 600+ रन बना चुके हैं। एक सीजन में वार्नर के नाम पर अधिकतम 868 रन दर्ज हैं। जोकि दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। पहले नंबर पर अभी भी विराट कोहली (973 रन) बने हुए हैं।