Sports

खेल डैस्क : मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में डेविड वार्नर एक बार फिर से फॉर्म में दिखे। उन्होंने हैदराबाद के सभी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए महज 58 गेंदों में 92 रन  बनाए। वॉर्नर ने इस दौरान अपनी कलात्मक बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया। उन्होंने 19वें ओवर में भुवनेश्वर की एक गेंद पर स्विच हिट मारकर बाऊंड्री बटोरी। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद वॉर्नर के पैर की ओर आ रही थी। वॉर्नर ने घूमकर इस पर बल्ला अड़ा दिया। गेंद बल्ले से लगने के बाद तेजी से बाऊंड्री की ओर चली गई। देखें वीडियो-


मैच की बात की जाए तो वॉर्नर ने शुरूआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। उन्होंने 58 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। वार्नर के अलावा मैच में रोवमैन पॉवेल ने भी अपने बल्ले की चमक दिखाई। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से 67 रन बनाए। वहीं, कप्तान रिषभ पंत ने 16 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाए।

 

यह भी पढ़ें:-  IPL 2022 : उमरान मलिक ने हिट की 157 किमी/घंटा की स्पीड, बने नंबर वन

 

David Warner, IPL 2022, IPL news in hindi, sports news, IPL latest News, Hydrabad vs Delhi, डेविड वार्नर, आईपीएल 2022, आईपीएल समाचार हिंदी में, खेल समाचार, आईपीएल नवीनतम समाचार, हैदराबाद बनाम दिल्ली

वार्नर के नाम पर ट्वंटी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 89 अर्धशतक लगाने की रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने 89 अर्धशतक पूरे करते ही डेविड वार्नर (88) को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली 76 ओवरऑल अर्धशतक लगाकर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 

इसके अलावा वार्नर ट्वंटी-20 क्रिकेट में 400 छक्के भी पूरे कर चुके हैं। पहले नंबर पर 1132 चौके और 1056 छक्कों के साथ क्रिस गेल तो दूसरे नंबर पर 1013 चौके और 426 छक्कों के साथ एरोन फिंच बने हुए हैं। वार्नर के बल्ले से 1043 चौके भी निकले हैं। 

David Warner, IPL 2022, IPL news in hindi, sports news, IPL latest News, Hydrabad vs Delhi, डेविड वार्नर, आईपीएल 2022, आईपीएल समाचार हिंदी में, खेल समाचार, आईपीएल नवीनतम समाचार, हैदराबाद बनाम दिल्ली

यही नहीं वार्नर ने टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक 90+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उन्होंने अब तक 15 बार 90+ स्कोर बनाया है। क्रिस गेल 34 बार 90+ स्कोर बनाकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए हैं। 

 

यह भी पढ़ें:-  IPL मीडिया अधिकार के लिए 6 बड़े ब्रॉन्ड रेस में, यूके भी कूदा, BCCI कमाएगा अरबों

 

यह भी पढ़ें:- पृथ्वी शॉ ने मुंबई के बांद्रा में लिया घर, कीमत जान उड़ जाएंगे आपके होश