Sports

जकार्ताः पारंपरिक मार्शल आर्ट के खेल कुराश में भारतीय खिलाड़ियों ने गुरूवार को यहां 18वें एशियाई खेलों में अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया और ज्योति टोकस, अमीशा टोकस, दानिश शर्मा तथा दिवेश अपने अपने मुकाबलों में पराजय झेलकर बाहर हो गये।   

पुरूषों के 90 किग्रा भार वर्ग के राउंड-32 में दानिश ने इंडोनेशिया के मोहम्मद दिफा अलफेस को 3-0 से जबकि राउंड-16 में फिलीस्तीन के मोहनाद अबुइदा को 10-0 से एकतरफा अंदाज में हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। हालांकि कुवैत के हुसेन मिसिरी से भारतीय एथलीट को 0-10 से शिकस्त झेलकर बाहर होना पड़ा। 90 किग्रा भार में अन्य भारतीय दिवेश को भी राउंड-16 में बाहर होना पड़ा। उन्हें उज्बेकिस्तान के याखअयो इमामोव ने 10-0 से हराया। 

महिला खिलाड़ी ज्योति ने अपने 78 किग्रा भार वर्ग के राउंड-32 में थाईलैंड की प्रावानावित मिसरी को 1-0 से हराया। लेकिन राउंड-16 में तुर्कमेनिस्तान की लोहोवा मारिया से वह 0-10 से हार गयीं। महिलाओं के ही 78 किग्रा भार वर्ग में अन्य भारतीय अमीशा को राउंड-16 में वियतनाम की लान थी एनगुएन ने 5-0 से पराजित किया।

भारतीय पुरूष वालीबाल टीम क्लासीफिकेशन मैच में म्यामां से हारी  
भारतीय पुरूष टीम 18वें एशियाई खेलों की वालीबाल स्पर्धा में 11वें और 12वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में म्यामां से 2-3 से हार गई। भारत पहले सेट में 21-25 से पीछे था लेकिन बाद में 25-18 स्कोर किया। म्यामां ने तीसरा सेट 27-25 से जीता लेकिन भारत ने चौथे में 25-15 से वापसी की। म्यामां ने पांचवां और आखिरी सेट 15-13 से जीत लिया।

भारतीय महिला सेपकटेकरा टीम थाईलैंड से हारी  
भारतीय महिला सेपकटेकरा टीम को 18वें एशियाई खेलों में ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में थाईलैंड ने 2-0 से हरा दिया। भारतीय टीम को चारों मैचों में पराजय का सामना करना पड़ा है। इससे पहले भारत को जापान, मलेशिया और वियतनाम ने हराया। भारतीय पुरूष टीम ने रेगु टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।