Sports

विन्सटन सलेमः दानिल मेदवेदेव विन्सटन सलेम एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए हैं। मेदवेदेव ने शनिवार को फाइनल में अमेरिका के स्टीव जानसन को 6-4, 6-4 से हराया और इस तरह से अपने करियर का दूसरा एटीपी खिताब जीता।

PunjabKesari

इस साल सिडनी में अपना पहला एटीपी खिताब जीतने वाले मेदवेदेव ने इस सप्ताह जो 12 सेट खेले उन सभी में जीत दर्ज की। इस तरह से उन्होंने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले यूएस ओपन से पहले अपनी शानदार फार्म का परिचय दिया। जानसन अगर खिताब जीत जाते तो वह पिछले आठ साल में एक सत्र में अलग अलग तरह के तीन कोर्ट पर खिताब जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन जाते। 

PunjabKesari

अमेरिका के सैम क्वेरी ने 2010 में यह कारनामा किया था और उसके बाद से विश्व के आठ खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। जानसन ने अप्रैल में ह्यूस्टन में क्लेकोर्ट चैंपियनशिप और जुलाई मं रोड आइलैंड में ग्रास कोर्ट पर हाल ऑफ फेम चैंपियनशिप जीती थी।