Sports

भिवानी (सुखबीर) : अंतर्राष्ट्रीय महिला रैसलर दंगल गर्ल और विधानसभा चुनावों में दादरी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लडऩे वाली बबीता फोगाट जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस बात की पुष्टि रविवार को बबीता फोगाट के चाचा सज्जन सिंह ने की है।

उन्होंने बताया कि मूल रूप से झज्जर जिले के गांव मातनहेल निवासी हाल आबाद नजफगढ़ के रहने वाले पहलवान विवेक सुहाग से बबीता अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत करेंगी। एक दिसम्बर को होने वाली शादी बबीता के पैतृक गांव बलाली में सम्पन्न होगी। 

PunjabKesari

दान-दहेज के बिना होगी शादी

जानकारी के मुताबिक बबीता और पहलवान विवेक की शादी का तमाम प्रबंध पारम्परिक रिवाज से किया जाएगा। खास बात ये है कि ये शादी दान-दहेज के बिना होगी और 21 लोग बारात के रूप में शामिल होंगे।

PunjabKesari

पीएम नरेंद्र मोदी होंगे खास मेहमान

इसके बाद दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में मशहूर शख्सियत शिरकत करेंगी। बबीता फौगाट ने अपनी शादी को लेकर बताया कि खेल जगत, फिल्मी दुनिया और राजनेताओं को शाादी का न्यौता भेजा जा चुका है। उनके खास मेहमान के तौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शादी समारोह के लिए आमंत्रित किए गए हैं।