Sports

जालन्धर : अमरीकी फुटबॉल टीम डालास काऊब्वॉय लगातार दूसरे साल फोब्र्स की सबसे वैल्यूबल टीमों में टॉप पर आई हैं। टीम की वैल्यू फोब्र्स मैगजीन के अनुसार 4.8 बिलियन डॉलर यानी 33,112 करोड़ रुपए आंकी गई है। 5,792 करोड़ 22 लाख रुपए तो क्लब ने सारे टैक्स देकर बीते साल ही कमाए। फोब्र्स की टॉप-50 सूची में अंत में क्लीवलैंड ब्राउन टीम है जिसकी वैल्यू भी 1.95 मिलियन डॉलर यानी 1346 करोड़ रुपए है। वहीं, विश्व की एक भी क्रिकेट टीम इस लिस्ट में शामिल नहीं है। बीते साल आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स की ब्रांड वैल्यू भारत में सबसे ज्यादा आंकी गई थी। लेकिन यह इतनी नहीं थी कि एक बिलियन को पार कर जाए।
सूची में एनएफएल की सर्वाधिक 29 टीमें
PunjabKesari
फोब्र्स की टॉप-50 सूची में नैशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) की 29 टीमें हैं जबकि बास्केटबॉल की 8, सॉकर की 7 तो बेसबॉल की 6 टीमें ने इस लिस्ट में जगह बनाई है।
रियल मैड्रिड और बार्सीलोना भी दौड़ में
PunjabKesari
वैल्यूवल टीमों की दौड़ में रियल मैड्रिड और बार्सीलोना क्लब भी टॉप पर थे लेकिन बीते सेशन में मैनचैस्टर युनाइटेड ने बढिय़ा प्रदर्शन से अपनी ब्रांड वैल्यू बढ़ा ली। मैनचैस्टर युनाइटेड अब रिकॉर्ड 28.467 करोड़ रुपए के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, रियल मैड्रिड और बार्सीलोना क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है। 

1. डालास काऊब्वॉय        33112 करोड़
2. मैनचैस्टर युनाइटेड     28,467 करोड़    
3. रियल मैड्रिड              28,234 करोड़    
4. बार्सीलोना                 28,055 करोड़
5. न्यूयॉर्क यैंकी             27,618 करोड़
6. न्यू इंगलैंड पैटरॉयट्स 25,546 करोड़
7. न्यूयॉर्क निक्स           24,856 करोड़
8. लॉस एंजल्स लीकर्स    22,784 करोड़
8. न्यूयॉर्क गेंट्स            22,784 करोड़
9. गोल्डन स्टेट वॉरियर्स  21,404 करोड़