Sports

स्पोर्ट्स डेस्कः साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टेन अफ्रीका के लिए पिछले 18 सालों से अपना महत्तवपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं। उनकी चमक भले ही माैजूदा समय में थोड़ी फीकी पड़ गई हो लेकिन उन्होंने अपने करियर में गेंद से वो बड़े कारनामे कर दिखाए हैं, जिनकी बदाैलत अब उनकी पहचान दुनियाभर में स्टेन 'गन' नाम से बन चुकी है। स्टेन के नाम टेस्ट क्रिकेट में ऐसे दो रिकाॅर्ड्स दर्ज हैं, जो कोई भी अन्य तेज गेंदबाज नहीं बना सका। क्या हैं वो रिकाॅर्डस आईए जानें-

ये हैं वो रिकाॅर्ड्स
स्टेन दुनिया के इकलाैते तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सभी देशों के खिलाफ एक मैच में 5 या इससे अधिक विकेट झटके हों। वहीं दूसरा रिकाॅर्ड यह है कि स्टेन दुनिया के इकलाैते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह 86 मैचों में अबतक 1178 बना चुके हैं। 
PunjabKesari

इंग्लैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 17 दिसंबर 2004 को टेस्ट खेलकर डेब्यू किया था। वहीं पहला वनडे 17 अगस्त 2005 को एशिया के खिलाफ किया था आैर पहला टी20 मैच 23 नवंबर 2007 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 
PunjabKesari

अबतक का गेंदबाजी करियर
स्टेन 86 टेस्ट मैचों में 419 विकेट ले चुके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 51 रन देकर 7 विकेट रहा। वह 26 बार 5 या इससे अधिक विकेट, जबकि 5 बार 10 या इससे अधिक विकेट झटक चुके हैं। वहीं वनडे में 116    विकेट लेकर 180 आैर 42 टी20 मैचों में 58     विकेट झटक चुके हैं। 
PunjabKesari
अगला विश्व कप खेलना चाहते हैं स्टेन
साउथ अफ्रीका को कई मैच जीताने वाले स्टेन ने आखिरी वनडे आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 अक्तूबर 2016 को खेला था। इसके बाद चोटिल रहने के कारण उन्हें कभी टीम में माैका नहीं मिला। लेकिन स्टेन का सपना है कि वह 2019 विश्क कप खेलें। उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगले साल विश्व कप है, मुझे उम्मीद है कि मैं उसमें खेलूंगा और निजी तौर पर कुछ हासिल कर सकूंगा। मेरा नाम जब तक टीम में हैं मैं तब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलता रहूंगा।