Sports

चेन्नई ( निकलेश जैन ) भारत के 14 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश भी अब फीडे विश्व कप शतरंज का हिस्सा होंगे । विश्व शतरंज अध्यक्ष अरकादी द्वारकोविच नें अपने वाइल्ड कार्ड शक्ति का उपयोग करते हुए गुकेश को प्रतियोगिता में प्रवेश दिया है । इससे पहले 2019 मे भारत के निहाल सरीन को इसी तरह से विश्व कप मे खेलने का मौका मिलेगा । गुकेश 2018 में दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बने थे और तब से लगातार वह अपने खेल को बेहतर करते जा रहे है और विश्व कप में मौका मिलना उनके खेल जीवन के लिए सबसे बड़ा अवसर होगा जहां वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के सामने अपना खेल दिखा पाएंगे ।

गुकेश के अलावा भारत के पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , अधिबन भास्करन , अरविंद चितांबरम ,इनियन पी पुरुष वर्ग में तो हरिका द्रोणावल्ली ,आर वैशाली , पद्मिनी राऊत और भक्ति कुलकर्णी महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही है ।