Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान महिला टीम के खिलाफ राष्ट्रमंडल खेलों के तहत ग्रुप ए के 5वें मैच में स्मृति मंधाना (63) की अर्धशतकतीय पारी की बदौलत भारत ने 11.4 ओवर में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। 

बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मैच में बारिश के कारण टॉस में देरी से हुआ जिस कारण मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली की 32 रन की पारी की बदौलत भारत को 100 रन का लक्ष्य दिया। मुनीबा के अलावा कोई भी खिलाड़ी खास कमाल नहीं दिखा पाई। भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। 

100 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरूआत दी। भारत को पहला झटका 61 रन पर शेफाली वर्मा (16) के रूप में लगा लेकिन तब तक भारत अपनी पकड़ बना चुका था। इसके बाद भारत को दूसरा झटका सब्भिनेनी मेघना के रूप में लगा जो 14 रन बनाकर 11वें ओवर में आउट हुई। अंत में मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स (2) टीम को जीत दिलाकर नाबाद वापस लौटीं। 

प्लेइंग 11 

भारत : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), जेमिमा रोड्रिग्स, सब्भिनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह 

पाकिस्तान : इरम जावेद, मुनीबा अली (डब्ल्यू), ओमैमा सोहेल, बिस्माह मारूफ (सी), आलिया रियाज, आयशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डायना बेग, अनम अमीन