Sports

गोल्ड कोस्ट : भारत के अमित फंगल (46-49 किग्रा), गौरव सोलंकी(52), मनीष कौशिक (60), विकास कृष्णन (75)और सतीश कुमार (91 से अधिक) ने कॉमनवैल्थ गेम्स की मुक्केबाजी गेम में अपने-अपने वर्गों के मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां वे स्वर्ण पदक के लिए उतरेंगे जबकि तीन मुक्केबाजों नमन तंवर, मनोज कुमार और मोहम्मद हुसामुद्दीन को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत के आठ पुरुष मुक्केबाज आज सेमीफाइनल में उतरे जिनमें पांच को जीत मिली। पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलम्पिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। भारत के छह मुक्केबाज शनिवार को देश को स्वर्ण दिलाने के लिए उतरेंगे।

अमित ने पुरूषों के 46-49 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में यूगांडा के जूमा मीरो को 5-0 से एकतरफा अंदाज में पराजित किया। उन्होंने जजों के सर्वसम्मत फैसले से 30-25, 30-25, 30-24, 30-25, 30-25 से मुकाबला जीता। गौरव ने 52 किग्रा सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका के एम विदानालांगे इशान बंडारा को 4-0 से हराया। भारतीय मुक्केबाज ने 29-28, 29-28,28-28, 28-27, 29-28 से जीत दर्ज की। 

मनीष ने अपने 60 किग्रा वर्ग में आयरलैंड के जेम्स मैकगिवर्न को 4-1 से पराजित किया। मनीष ने 30-27, 29-28, 28-29, 29-28, 30-27 से मैच जीता। विकास ने उतरी आयरलैंड के स्टेवन डोनली को 5-0 से हराया जबकि सतीश ने सेशेल्स के कैडी एग्नेस को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।   

स्वर्ण पदक के लिए मैरी का मुकाबला उतरी आयरलैंड की क्रिस्टीना ओ हारा से, अमित का गलाल याफयी से, गौरव का उतरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरविन से, मनीष का ऑस्ट्रेलिया के हैरी गर्साइड से, विकास का कैमरून के डियूडोन विल्फ्रेड से और सतीश का मुकाबला इंग्लैंड के फ्रेजर क्लार्क से होगा।

91 किग्रा वजन वर्ग में नमन तंवर को ऑस्ट्रेलिया के जेसन वाटएली से 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वह 28-28, 27-29, 26-30, 26-30,27-29 से मैच हार गये। हालांकि उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। हुसामुद्दीन को इंग्लैंड के पीटर मैग्रेल से 0-5 से और मनोज को इंग्लैंड के पैट मैक्कोर्मैक से 0-5 से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा।